Mega Job Fair: 14 जून को यहां लगेगा मेगा जॉब फेयर 1100 पदों पर होगी सीधी भर्ती,आज ही कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Mega Job Fair : नौकरी की तलाश करने वाले सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इस रोजगार मेले में सात कंपनियां छात्रों को सीधी नौकरी देंगी अगर आप भी इस रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़कर शामिल हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के आईटीआई परिसर में 14 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा इसमें 7 बड़ी कंपनियां भाग लेंगी और 1100 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी और चयन करने के बाद नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।Mega job fair

जिला सेवायोजन के अनुसार 14 जून को प्रातः 10:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय राजकीय आईटीआई परिसर में लगाया जाएगा इसका आयोजन मॉडल करियर सेंटर राजकीय आईटीआई और कौशल विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा मेले में साथ बड़ी कंपनियां 1100 से अधिक पदों पर भर्ती करेगी और मौके पर ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

यह कंपनियां लेगी रोजगार मेले में भाग

  • रोजगार मेला में एलएनटी PVT गाजियाबाद
  • मर्दशन ग्रुप नोयडा
  • केआरएन हीट एक्सचेंजर एण्ड रेफ्रिजरेटर नीमराणा राजस्थान
  • विजन इण्डिया सर्विस नोयडा
  • फैन्स बाजार PVT अलीगढ़
  • टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ एवं अन्य

इस रोजगार मेले में  मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स वेलनेस एडवाइजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर के लिए रिक्त पदों पर पर भर्ती की जाएगी।

इस रोजगार मेले में हाई स्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

ऑनलाइन कर सकते हैं पंजीकरण

रोजगार मेले में शामिल होने वाले सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल sevayojan.up.nic.in पर कर सकते हैं इसके साथ ही www.ncs.gov.in पर लॉगिन करके अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

रोजगार मेले में सभी अभ्यर्थी को पंजीयन कार्ड और अपने सभी समस्त शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा फोटो आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक बायोडाटा सहित उपस्थित हो सकते हैं।

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com