Bank Holiday in February 2024: आ गई छुट्टी की लिस्ट 11 दिन रहेंगे फरवरी में बैंक बंद

Bank Holiday in February 2024 in Hindi : जनवरी का महीना जाने वाला है और फरवरी का महीना अपने साथ बहुत सारी सौगातें लेकर आने वाला है उम्मीद की जा रही है कि इस महीने सर्दी कम हो जाएगी फिलहाल 29 दोनों वाली इस फरवरी में 11 दिन सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।

हम यहां पर लेकर आए हैं आपके लिए फरवरी 2024 की बैंक हॉलिडे की लिस्ट इस लिस्ट को देखकर आप अपने पूरे महीने की प्लानिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं।Bank Holiday in February 2024

Bank Holiday in February 2024

  • 4 फरवरी 2024 रविवार
  • 10 फरवरी 2024 दूसरा शनिवार
  • 11 फरवरी 2024 रविवार
  • 14 फरवरी 2024 बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा अवकाश
  • 15 फरवरी 2024 Lui Ngai Ni अवकाश
  • 18 फरवरी 2024 रविवार
  • 19 फरवरी 2024 छत्रपति शिवाजी जयंती
  • 20 फरवरी 2024 स्टेट द मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश
  • 24 फरवरी 2024 शनिवार
  • 25 फरवरी 2024 रविवार
  • 26 फरवरी 2024 नायकुम अवकाश

बता दें अवकाश के दिनों में नेट बैंकिंग और एटीएम की सर्विसेज पहले की तरह जारी रहेगी।

बसंत पंचमी का त्यौहार

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है यह दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन का दिवस होता है बसंत को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। यह दिन बहुत ही पवन और शुभ होता है इसलिए इस दिन को मांगलिक कर्म के लिए चुना जाता है मां सरस्वती को पीला रंग पसंद है इसलिए लोग इस दिन उन्हें प्रसन्न करने के लिए पीला वस्त्र भी धारण करते हैं और पीला भोग लगाते हैं इस बार यह त्यौहार 14 फरवरी को है और इस वजह से त्रिपुरा उड़ीसा पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई अपने हॉलीडे कैलेंडर सभी राज्यों में एक ही रखता है लेकिन कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहार पर छुट्टी हो जाने के कारण बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग निर्धारित की जाती हैं।

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com