DA Hike Good News: कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,महंगाई भत्ते में बंपर बढ़ोत्तरी 1 जुलाई से लागू जानें कितनी बढ़ी सैलरी

केंद्रीय बजट 2024 पेश किया जा चुका है और सरकार आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर भी घोषणा कर चुकी है सरकार के अनुसार फिलहाल आठवीं वेतन आयोग पर विचार नहीं किया जा रहा है लेकिन सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन और पेंशन पाने वाले केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी अधिकारी और पेंशन भोगियों के लिए बेहद बेसब्री से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन का इंतजार है।DA Hike Good News

बता दें यह इंतजार जल्द ही समाप्त होने जा रहा है अप्रैल में 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लगभग तीसरी बार जनादेश हासिल किया गया है और नियमों के मुताबिक हाल ही में 1 जुलाई से ही महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन लागू किया जाएगा।

हालांकि इसकी घोषणा संभवत परंपरागत तरीके से सितंबर या अक्टूबर में की जाएगी लेकिन इसके लिए बढ़ोतरी 1 जुलाई से ही लागू हो जाएगी 1 जुलाई से घोषणा के वक्त तक एरियर भी सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों को मिलेगा।

कब-कब बढ़ाया जाता है DA

ज्ञात हो केंद्र सरकार हर वर्ष दो बार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में संशोधन करती है जिन्हें 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू किया जाता है हालांकि संशोधन की घोषणा मार्च और सितंबर अक्टूबर में कर दी जाती है अब से पहले मार्च 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों को दिए चार प्रतिशत बढ़ोतरी की गई थी जिसे 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया था इसके बाद देशभर में केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 50% की महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

DA क्यों बढ़ाती है सरकार

DA में वृद्धि की बात की जाए तो सरकार द्वारा दिए में संशोधन का आधार मुद्रास्फीति के ताजा तरीन आंकड़े होते हैं और इस वक्त भी मुद्रास्फीति के ताजा आंकड़ों को देखा जाए तो पिछली कई बार से लगातार चार-चार फीसदी भी बढ़ोतरी होती आ रही है किस बार सरकार द्वारा कम से कम 4% की बढ़ोतरी की जाएगी।

कब से लागू होगी बढ़ोतरी

DA की घोषणा भले ही सितंबर अक्टूबर में की जाए लेकिन इसे हमेशा की तरह 1 जुलाई से ही लागू किया जाएगा इस समय सभी पेंशन धारकों और कर्मियों को 1 जुलाई से घोषणा के समय तक एरियर भी मिलेगा।

किस कितना लाभ मिलेगा

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी अगर 4% की की जाती है तो 7वें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मासिक, वार्षिक आधार पर मूल वेतन यानी बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उन्हें महंगाई भत्ते में 4% यानी 720 रुपए प्रति महीने की बढ़ोतरी हासिल हो सकेगी, जिससे उनका सलाना लाभ 8640 रुपए हो जाएगा इसी तरह ऐसे कर्मचारी जिनका मूल वेतन ₹20000 है तो उन्हें हर महीने ₹800 और हर साल में 9600 का लाभ प्राप्त होगा इसी तरह अगर किसी की बेसिक सैलरी 25000 है तो उसके वेतन में वृद्धि ₹1000 और पूरे साल में ₹12000 वार्षिक हो जाएगी।

बेसिक सैलरी एक लाख से ज्यादा होने पर कितना मिलेगा

अगर किसी अधिकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹125000 है तो हर महीना ₹5000 और हर साल ₹60000 मिलेंगे अगर किसी की सैलरी ₹150000 है तो उन्हें बढ़ोतरी के बाद हर महीने ₹6000 और हर साल ₹72000 प्राप्त होंगे।

ढाई साल में बढ़ा 33 फ़ीसदी DA

जानकारी दे दें कि दिसंबर 2019 तक सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मचारियों अधिकारियों को 17% के हिसाब से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत प्राप्त हो रहे थे लेकिन उसके बाद महंगाई भत्ते में कोई संशोधन या बढ़ोतरी नहीं की गई और ठीक उसके बाद जून 2021 तक सभी अधिकारियों कर्मियों को 17% DA महंगाई भत्ता मिलता रहा था कोविड के बाद जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते में 11% की बढ़ोतरी करके इसे 28% कर दिया गया और इसके बाद एक बार फिर अक्टूबर 2021 में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई इस बढ़ोतरी को भी 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया सभी केंद्रीय अधिकारियों कर्मचारियों पेंशन भोगियों को 34% महंगाई भत्ता मिलने लगा। जुलाई 2023 और जनवरी 2024 में भी में हर बार चार फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई जिसके कारण सभी अधिकारियों कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को फिलहाल 50 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है।

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com