WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

E Shram Card Check Balance: ई श्रम कार्ड 1000 रुपये की क़िस्त अभी चेक करें सिर्फ 1 मिनट में घर बैठे

E Shram Card Check Balance:  अगर आपके पास भी E shram कार्ड है  और ई श्रम कार्ड में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो यह काम घर बैठे ही कुछ मिनटों में कर सकते हैं।

आज के आर्टिकल में हम E Shram Card Check Balance के बारे में बताने जा रहें हैं पोस्ट अंत तक पूरी प्रक्रिया समझकर आसानी से  e shram card का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बस आपका ई श्रम कार्ड और  और e shram card से मोबाइल  नंबर लिंक होना चाहिए जिससे आप बहुत आसानी से e shram card  Balance चेक कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही  लेख  के अंत में क्विक लिंक्स भी देंगे जिससे आप प्रोसेस को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं।e shram card check balance

Also Read – युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण करके पाएं नौकरी और सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी

E Shram Card Check Balance Overview

विभाग बोर्ड का नाम  यूपी असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड
आर्टिकल  E shram Card Check Balance
Subject  E shram Card
Mode Online
Payment 1000
Requirement e Shram Card  & Mobile Number
Official Website  Click Here

E Shram Card क्या है

श्रम कार्ड एक ऑनलाइन कार्ड है जिसे सरकार द्वारा जारी किया जाता है इसे भारत के सभी नागरिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं श्रम कार्ड के माध्यम से नागरिकों को ₹1000 की वार्षिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति और पेंशन की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

ठेला चलाने वाले ,कैप गाड़ी चलाने वाले  तथा मजदूरी करने वाले श्रमिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

श्रम कार्ड की मुख्य विशेषताएं

अगर आपके पास ही श्रम कार्ड है या बनवाना चाहते हैं या बनवा चुके हैं तो आपके लिए सरकार की ओर से मिलने वाली सभी बेहतरीन सरकारी योजनाओं का लाभ मालूम होना आवश्यक है।

  • श्रम कार्ड की सुविधा ऐसे श्रमिकों को दी जाती है जिनकी उम्र 59 वर्ष से कम है।
  • श्रम कार्ड योजना को मजदूर गरीब सफाई कर्मी ठेला चलाने वाले और इसी तरह के अन्य श्रमिक वर्गों के लिए शुरू किया गया है।
  • ई श्रम कार्ड के द्वारा ₹200000 का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है।
  • ई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिक को ₹500 से लेकर ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • श्रम कार्ड धारक अगर अपने श्रम बैंक खाते में प्रति महीना ₹55 से लेकर ₹210 जमा करता है तो उसे 59 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000 महीना पेंशन दी जाएगी।

श्रम कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें (E Shram Card Check Balance)

E Shram Card के बैलेंस को चेक करने के लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं ई श्रम कार्ड के बैलेंस को घर बैठे 5 मिनट में चेक कर सकते हैं।  E shram Card Check Balance के लिए बस इस प्रक्रिया को अपनाना होगा ,जिससे आपको कोई समस्या न हो  और आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Online Process Of E Shram Card Check Balance (ऐसे चेक करें ई श्रम कार्ड बैलेंस)

श्रम कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिससे आप घर बैठे ही श्रम कार्ड का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

• E Shram Card Check Balance करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

• होम पेज पर आने के बाद भरण-पोषण भत्ता योजना के विकल्प को चने और उस पर क्लिक करें।

• भरण-पोषण भत्ता लिंक पर क्लिक करने के बाद स्टेटस पेज खुलेगा।

• यहां पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

• अब आपके सामने पेमेंट का स्टेटस दिखेगा जहां से अपना E Shram Card Check Balance का स्टेटस देख सकते हैं।

Important Links

ई श्रम कार्ड पंजीकरण 

डायरेक्ट लिंक चेक ई श्रम कार्ड चेक बैलेंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com