Financial Rules Changing From Aug 1: 1अगस्त से बदलने वाले हैं ये रूल्स,आज ही निपटा लें यह काम

Financial Rules Changing From Aug 1
Financial Rules Changing From Aug 1

Financial Rules Changing From Aug 1: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है अगस्त के महीने के पहले दिन से ही कई छेत्रों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं जिनका असर सबकी जेब पर पढ़ने जा रहा है  जैसा कि सभी जानते हैं प्रत्येक महीने की 1 तारीख को कई नियमों में बदलाव किए जाते हैं जिसमें गैस सिलेंडर से लेकर बैंकों की छुट्टियां तक इस दिन जारी की जाती है अगस्त में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं 1 अगस्त से कौन कौन से नए नियम लागू होंगे और यह बदलाव आपके बजट पर क्या प्रभाव डालने वाले हैं।

ITR नहीं भरा तो लगेगा जुर्माना

वित्त वर्ष 2022- 23: एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है ऐसे सभी लोग जो अपने अकाउंट का ऑडिट नहीं कराना चाहते है तो आज 31 जुलाई तक  हर हाल में अपनी आइटीआर(ITR) फाइल कर दें अन्यथा 1 अगस्त को itr फाइल करने पर आप पर आप पर  भारी जुर्माना लग सकता है, सभी टैक्सपेयर्स को  निर्धारित तिथि से देर से आइटीआर फाइल करने पर 1 हजार रुपए  से लेकर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

LPG की नई कीमतें

Financial Rules Changing From Aug 1: प्रत्येक महीने की प्रथम तारीख को  सभी तेल कंपनियां सभी प्रकार के गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं अगस्त महीने में डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनो तरह के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होने की पूरी संभावना जताई जा रही है साथ ही CNg और Png की दरों में भी बड़े बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।

14 दिन बैंको की रहेगी छुट्टी

अगस्त के महीने में कई  बड़े त्योहार आ रहे हैं जिसके कारण बैंकों की अधिक छुट्टियां होंगी जिसके अंतर्गत मुख्य त्योहार रक्षाबधन, चेहल्लुम स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य त्योहारों के कारण 14 दिन बैंक की छूटी रहेंगी इसके साथ में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल करी गई हैं, अगर बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर लिस्ट चेक सकते हैं।

SBI की स्पेशल FD की अंतिम तारीख

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा जाना माना सरकारी बैंक है एसबीआई द्वारा  अमृत कलश स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है इसमें निवेश करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि तक यह काम निपटा लें।

आईडीएफसी (IDFC) की FD स्कीम में निवेश

बता दें आईडीएफसी बैंक द्वारा  एक शानदार स्कीम अमृत महोत्सव एफडी शुरू की गई है इसके लिए 15 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित की गई है अगर आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो निर्धारित तिथि 15 अगस्त  तक निवेश कर दें।

Google News

इन्हें भी पढ़ें....

• आवेदन करें मिलेंगे 30 हजार रुपए साथ में लाखों का फायदा,जानें कैसे

बिजली ग्राहकों को बड़ा झटका नई रेट लिस्ट यहां देखें

UPSSSC VDO Result 2023

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com