Ghar Baithe Job : अगर आप एक ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं जिसे आप घर बैठे ही कर सकें तो आज हम आपके लिए घर बैठे जॉब के लिए बेस्ट प्लेटफार्म लेकर आए हैं ।
जहां से आप घर बैठे ही जॉब कर सकते हैं और आपको इस जॉब से अच्छा वेतन भी मिलेगा इस लेख में हम आपको इन सभी नौकरियों की वेबसाइट से संबंधित सभी जानकारी नीचे उपलब्ध करा रहे है।
अगर आप भी इन सभी घर बैठे jobs के लिए आवेदन करना चाहते हैं घर बैठे पैसे कैसे कमाना चाहते है तो घर बैठे ही इन jobs के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Ghar Baithe Job देने वाली टॉप वेबसाइट्स
अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही निम्नलिखित वेबसाइट्स पर ऑनलाइन आवेदन करके घर बैठे जॉब प्राप्त कर सकते हैं और अपना करियर (career)बना सकते है।
इंटर्नशाला (Internshala.com)
इंटर्नशाला यह काफी पॉपुलर जॉब वेबसाइट है अगर आप घर बैठे इंटर्नशिप जॉब करना चाहते हैं तो इसके होम पेज पर ही आपको वर्क फ्रॉम होम जॉब का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आप यहां अपनी पसंद के हिसाब से एवं यहां पर आप कैटेगरी( category), लोकेशन ( location), वर्क फ्रॉम होम( Work From Home ), पार्ट टाइम( Part Time)आदि के आधार पर जॉब सर्च ( job search) कर सकते हैं और घर बैठे ही ऑनलाइन जॉब कर सकते हैं।
अपवर्क – upwork.com
Upwork .com वेबसाइट से पैसा कमाना काफी इजी (easy)काम है इसके लिए आपको एक कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन एवं बैंक अकाउंट चाहिए अब जो भी जब भी आता है उस पर बिडिग करे जैसा आपको प्रोजेक्ट मिल जाता है आपको समय सीमा के अंदर उसे पूरा करके क्लाइंट को दे दें अपवर्क पर आपको सॉफ्टवेयर( Softwear ), ग्राफिक डिजाइनर(Graphic Disigner), फ्रीलांस ऑनलाइन मार्केटिंग जैसे काम इजी से मिल जाते है upwork पर काम करने के लिए आपको उपलब्ध कामों की खोज करनी होगी एवं अपनी सभी डिटेल सबमिट करनी होगी upwork एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन वर्क , ऑनलाइन जॉब देती हैं इसकी मदद से आप घर बैठे काम कर सकते हैं अगर आप घर बैठे job करना चाहते हैं तो आप इस पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन job कर सकते हैं।
फ्रीलांसर (freelancer.com)
फ्रीलांसिंग एक स्किल बेस्ड जॉब ( job ) है जिसमें व्यक्ति अपने हुनर से पैसे कमा सकता है अगर आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो पहले आपको अपने हुनर को पहचानना होगा फ्रीलांसिंग जब शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन , स्मार्टफोन ईमेल अकाउंट एवं बैंक अकाउंट की आवश्यकता पड़ेगी क्लाइंट से पैसे लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट मेथड ( Payment Method)अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।
फ्रीलांसिंग जॉब के लिए आपको freelancing वेबसाइट का इस्तेमाल करना है आप अपना अकाउंट बनाकर फ्रीलांसिंग जॉब खोज सकते हैं freelancer.com बहुत बड़ी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है एवं इसका इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते हैं अगर आप यहां घर बैठे जॉब करना चाहते हैं तो आपके यहां पर हर छोटी बड़ी कंपनियों में काम मिल जाएगा।
Toptal.com
टोटल.कॉम वेबसाइट लोगों के लिए है जो टैलेंटेड (Talented) है इस वेबसाइट पर बहुत सारे टैलेंटेड लोग काम करते हैं अगर आप थोड़ा भी नॉलेज स्किल (Knowledge Skill)रखते हैं तो इस वेबसाइट पर आप घर बैठे काम कर सकते हैं।
Peopelhour
Peopelhour Website पर काम करके पैसा कमाना बहुत इजी है यहां आपको बहुत सारी कैटेगरी मिलेंगी इसके अंतर्गत आप पैसा कमा सकते हैं एवं घर बैठे ही जॉब कर सकते हैं इस वेबसाइट पर आपको डिजाइनिंग वेब एवं मोबाइल डेवलपमेंट राइटिंग और ट्रांसलेशन फोटो एडिटिंग ( Photo Editing) जैसी बहुत सी जॉब मिलेगी।
Fiverr.com
Fiverr.com एक अमेजिंग फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जो लोगों को वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए बहुत से घर बैठे काम देती है इस वेबसाइट के द्वारा आप फ्रीलांसिंग (freelancing )करके पैसा कमा सकते हैं।
Work From Home Popular Website
अगर आप फ्रीलांसिंग द्वारा घर बैठे जॉब करके पैसा कमाना चाहते हैं तो नीचे उन सभी वेबसाइट की लिस्ट दी है जहां से आप घर बैठे ही फ्रीलांसिंग (freelancing )करके पैसा कमा सकते हैं किसी भी वेबसाइट पर जाकर पैसा कमाने के लिए आपको उस वेबसाइट पर अकाउंट क्रिएट (Amount Create)करना होगा उसके बाद आप अपने पसंद के अनुसार जॉब कर सकते हैं।
- Freelancing
- Fiverr
- Guru
- Upwork
- WorkNhire
- Elance
- Truelancer
- Ifreelance
- 99Designs
- Problogger
- Simplyhired
- Peoplehour
इस प्रकार इन वेबसाइट पर अपनी पसंद की जॉब ढूंढ सकते हैं और मनपसंद जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
इस लेख में हमने आपको फ्रीलांसिंग बिसनेस जॉब के बारे में सभी जानकारी दि हैं यहां से आप किसी भी वेबसाइट से फ्रीलांसिंग कर सकते हैं एवं पैसा कमा सकते हैं अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें।