WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ICDS Recruitment 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी के 53,753 पदों पर भर्ती आवेदन

ICDS Recruitment 2024: बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 23753 पदों पर बंपर भर्ती शुरू हो चुकी है इस वैकेंसी के अंतर्गत केवल महिला आवेदक ही आवेदन कर सकती हैं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए हैं जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

बता दें उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका, सुपरवाइजर के 53753 पद रिक्त हैं जिसके अंतर्गत 23753 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके अतिरिक्त बचे हुए शेष आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के 30000 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया अगले चरण में शुरू की जाएगी इस वैकेंसी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे साझा की जा रही है यहां दिए गए लिंक के माध्यम से आप UP Anganwadi Bharti 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ICDS Recruitment 2024

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाएगी आंगनवाड़ी फॉर्म भरने के लिए जिलों के अनुसार अलग-अलग आवेदन की तिथियां निश्चित की गई हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है यदि अभ्यर्थी आरक्षित श्रेणी या अन्य आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आती हैं तो उन्हें आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस वैकेंसी के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन

ऐसी महिलाएं जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास है तो इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकती हैं साथ ही महिला का uai गांव या वार्ड का निवासी होना जरूरी है।

पदों का विवरण जांचें और आवेदन करें

पदों का विवरण  पदों का विवरण
Agra – 482
Aligarh – 499Ambedkarnagar – 350Amethi – 469Amroha – 142Auraiya – 321Ayodhya – 218Azamgarh – 461

Baghpat – 199

Bahraich – 632

Ballia – 77

Balrampur – 388

Banda – 210

Barabanki – 420

Bareilly – 329

Basti – 268

Bhadohi – 155

Bijnor – 507

Budaun – 535

Bulandshahr – 457

Chandauli – 242

Chitrakoot – 230

Deoria – 294

Etah – 169

Etawah – 11

Farrukhabad – 166

Fatehpur – 426

Firozabad – 365

Gautam Buddha Nagar – 133

Ghaziabad – 212

Ghazipur – 398

Gonda – 279

Gorakhpur – 549

Hamirpur – 165

Hapur – 139

Hardoi – 590

Hathras – 189

Jalaun – 317
Jaunpur – 330Jhansi – 311Kannauj – 164Kanpur Dehat – 256Kanpur Nagar – 367Kasganj – 323

Kaushambi – 211

Kheri – 487

Kushinagar – 282

Lalitpur – 167

Lucknow – 566

Maharajganj – 318

Mahoba – 163

Mathura – 334

Mau – 208

Meerut – 298

Mirzapur – 315

Moradabad – 104

Muzaffarnagar – 295

Pilibhit – 210

Pratapgarh – 443

Prayagraj – 516

Raebareli – 378

Rampur – 377

Saharanpur – 429

Sambhal – 346

Sant Kabir Nagar – 255

Shahjahanpur – 367

Shamli – 118

Shrawasti – 294

Siddharthnagar – 365

Sitapur – 220

Sonbhadra – 598

Sultanpur – 415

Unnao – 599

Varanasi – 332

यूपी आंगनवाड़ी 2024 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें

उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है अभ्यर्थी अपने जिले के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी की गई अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम पिता का नाम माता का नाम जन्म तिथि योग्यता का विवरण सही प्रकार से भरना होगा इसके बाद अपने आवेदन फार्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेज सही फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे।

फॉर्म सबमिट करने से पहले अपने सभी कॉलम और दस्तावेजों को अच्छे से जांच लें यदि कोई त्रुटि है तो उसे सुधार करें और उसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित अवश्य रख ले ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस वैकेंसी का विस्तृत विवरण जरूर पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।

Important Lunks

ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

आंगनवाड़ी शासनादेश डाउनलोड करें

पंजीकरण करने का डायरेक्ट लिंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com