KVS Admission 2024-25: केवीएस स्कूल में कितने बच्चों को मिलेगा दाखिला! हर क्लास में केवल होगें इतनी सीट

KVS Admission 2024-25: केंद्रीय विद्यालय को देश का टॉप सरकारी स्कूल माना जाता है इसी वजह से केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए लंबी लाइन लग जाती है केंद्रीय विद्यालय जैसे केवीएस के नाम से भी जाना जाता है केवीएस में एडमिशन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होने जा रही है केवीएस ऐडमिशन फीस कोटा आदि से जुड़ी सभी डिटेल्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं केवीएस एडमिशन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे शेयर की जगह हैं।

केंद्रीय विद्यालय को देश का टॉप सरकारी विद्यालय माना जाता है केंद्रीय सरकारी नौकरी करने वाले बच्चों को केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्राथमिकता प्रदान की जाती है केंद्रीय विद्यालय में आवेदन करने से पहले आवेदन की प्रक्रिया एडमिशन कोटा, आयु सीमा, हर क्लास में सीट की उपलब्धता की जानकारी होना जरूरी है।https://upsarkarihelp.com/kvs-admission/

KVS Admission 2024-25 कक्षा में तय है सीटों की संख्या

जानकारी दे दें कि केंद्रीय विद्यालय में ट्रांसफरेबल नौकरी करने वाले बच्चों को पहली प्राथमिकता प्रदान की जाती है केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए हर क्लास में सीटों की संख्या फिक्स होती है सेशन के बीच में सिर्फ उन्हीं बच्चों का एडमिशन होता है जिनके माता-पिता किसी सरकारी नौकरी में है और किसी ठोस वजह से उनका ट्रांसफर हुआ है अगर आप इस साल केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो जानिए कि किस कक्षा में कितनी सिम हैं और किस स्थिति में उन्हें बढ़ाया जा सकता है।

छात्रों की संख्याअधिकारDateRemarks
40 तकप्रधानाचार्य30 जून तक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के 30 दिनों के बाद तक

11वीं कक्षा के अतिरिक्त सभी कक्षाओं में रजिस्टर्ड और पत्र स्टूडेंट को एडमिशन मिल जाएगा 11वीं रिक्त सीटों पर सभी पंजीकृत और पात्र स्टूडेंट को दाखिला मिलेगा
छात्र संख्या 45 तकप्रिसिपलआखिरी तारीख 30 नवंबर तकसिविल और डिफेंस सेक्टर में या उच्च संस्थानों में कार्यरत ऐसे अभिभावक जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद वर्तमान शैक्षणिक क्षेत्र में ट्रांसफर हो गया है उन सभी बच्चों को पहले आओ पहले पाओ नीति के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा
50 तकप्रधानाचार्यआखिरी तारीख 30 नवंबर तकऐसे अभिभावक जो सेना, वायु सेना, अर्धसैनिक बलों में तैनात हैं और वर्तमान शैक्षणिक क्षेत्र के दौरान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद ट्रांसफर हुआ है या रिटायर हो गए हैं इस कंडीशन में भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।

KVS Admission New Rules- केवीएस में दाखिला चाहिए तो जान लें पंजीकरण डेट लॉटरी सिस्टम और नई चयन प्रक्रिया

KVS Admission 2024-25: ऐसे मिलेगा केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन,यहां देखें बदलाव क्राइटेरिया

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com