Post Office RD Scheme: ₹2000 रूपये हर महीने जमा करने पर अब मिलेंगे इतने रूपये ?

Post Office RD Scheme: अगर आप प्रत्येक महीने अच्छा ब्याज दर प्राप्त करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पोस्ट ऑफिस के बचत स्कीम में डिपॉजिट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो की काफी पॉपुलर स्कीम मानी जाती है और इसके माध्यम से आप निवेश करके बड़ी आसानी से सुरक्षित और भरोसेमंद रिटर्न ले सकते हैं।Post Office RD Scheme

Post Office RD Scheme

अगर आप बिना किसी रिस्क के अपना निवेश करना चाहते हैं और यह निवेश ऐसी जगह करना चाहते हैं जिसमें किसी भी तरह का कोई डर ना हो इसी के साथ-साथ शानदार रिटर्न भी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए वरदान से कम नहीं है इस स्कीम के बारे में आज हम आपको डिटेल में जानकारी देने जा रहे हैं इसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि इस स्कीम के अंतर्गत कैसे खाता खोल सकते हैं और किस प्रकार इस स्कीम के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं।

कितना मिलेगा स्कीम पर ब्याज

इस स्कीम के अंतर्गत यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम के तहत वर्तमान समय में 6.7 फ़ीसदी ब्याज मिल रहा है इसके साथ ही इस स्कीम में एक निश्चित रकम जमा करने पर आपको मैच्योरिटी के समय में बेहतरीन रिटर्न का भी लाभ दिया जाएगा।

₹5000 निवेश करने पर लाभ

अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत प्रत्येक महीने ₹5000 का निवेश शुरू करते हैं तो आप 5 सालों में कुल ₹300000 निवेश कर देंगे पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के अनुसार इस पर आपको 6.5% के हिसाब से 56830 ब्याज का प्राप्त होगा किस तरह मैच्योरिटी पर आपको 3,56,830 प्राप्त होगा।

₹3000 निवेश करने पर रिटर्न

अगर आप किसी स्कीम के अंतर्गत ₹3000 महीने का निवेश शुरू करते हैं तो साल में 36000 रुपए निवेश करेंगे और 5 सालों में कुल 180000 रुपए निवेश हो जाएंगे पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के अनुसार नई ब्याज दरों के हिसाब से आपको ब्याज के तौर पर 34097 रुपए प्राप्त होंगे और मैच्योरिटी पर कुल ₹2,14097 रुपए प्राप्त होंगे।

₹2000 निवेश करने पर रिटर्न

अगर आप इस स्कीम के अंतर्गत ₹2000 महीने की आईडी 5 साल के लिए शुरू करते हैं तो 5 साल में 120000 रुपए निवेश करेंगे ऐसे में आपको नई ब्याज दर से अर्थात 6.7 ब्याज के साथ 22732 रुपए ब्याज का प्राप्त होगा और ऐसे में आप 5 साल बाद आपकी निवेश की हुई राशि और ब्याज को मिलाकर ₹1,42732 प्राप्त करेंगे।

हर 3 महीने में होती है ब्याज दरों की समीक्षा

केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर 3 महीने बाद छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करता है, 1 अक्टूबर 2023 में सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस RD के ब्याज को 6.5% से बढ़ाकर 6.7% कर दिया था तब से अब तक इस ब्याज दर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है जानकारी दे दें की आप RD को जिस ब्याज दर के साथ प्रारंभ करते हैं आपको उसी हिसाब से 5 साल में ब्याज मिलेगा बीच में अगर RD के ब्याज दरों में कोई भी परिवर्तन होता है तो आपके किए गए निवेश पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com