WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ration Card Check 2024 : घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड लिस्ट चेक करें

Ration Card Check 2024 : राशन कार्ड की जांच करने के लिए खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को खोलें इसके बाद राशन कार्ड की सारी जानकारी को सेलेक्ट करना करें इसके बाद में अपने राज्य का नाम चुनना होगा इसके बाद अपना जिला,तहसील, राशन दुकान और राशन कार्ड को सेलेक्ट करना होगा फिर राशन कार्ड की सभी जानकारी सामने आ जायेगी यहां अपना नाम, पिता/पति का नाम, राशन कार्ड में शामिल होने वाले सदस्यों का नाम आदि सभी जानकारी चेक करनी होगी।

खाद्य विभाग द्वारा सभी हितग्राहियों के लिए एक वेब पोर्टल उपलब्ध करवाया गया है और जहां घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड की सभी जानकारी चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया का मालूम होना बहुत आवश्यक है इसलिए हम स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी को नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं। Ration Card Check 2024

ऑनलाइन राशन कार्ड चेक (Sammary)

   योजना का नाम राशन कार्ड योजना
   विभाग खाद्य  और नागरिक आपूर्ति विभाग
   लाभ कम कीमत में राशन प्राप्त करना
    लाभार्थी सभी राज्य के हितग्राही
    यहां जानेंगे ऑनलाइन राशन कार्ड चेक करे
  आधिकारिक वेबसाइट nsfc.gov.in

ऑनलाइन प्रक्रिया

राशन कार्ड चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया निम्नवत है ।

1. nfsa.gov.in को खोलें

सबसे पहले खाद्य विभाग की आधिकारिक वेब पोर्टल को खोलना होगा इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in लिखना होगा एवं enter करना होगा फिर अधिकारिक  वेबसाइट ओपन हो जाएगी।

2. राशन कार्ड डिटेल्स 

एनएफएसए की आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद में होम पेज पर राशन कार्ड की सभी जानकारी चेक करने की विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे और इसके बाद में यहां मेनू में राशन कार्ड के नीचे राशन कार्ड की जानकारी का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और आप जिस राज्य का राशन कार्ड चेक करना चाहते हैं तो उस राज्य का नाम यहां सेलेक्ट करना होगा।Ration Card Check 2024

3. अपने राज्य को चुनें

इसके बाद सभी राज्यों का स्टेट फूड वेब पोर्टल का लिंक स्क्रीन में ओपन हो जायेंगे, आप जिस राज्य का राशन कार्ड चेक करना चाहते हैं तो उसे राज्य का नाम यहां सेलेक्ट करना होगा।Ration Card Check 2024

4. राशन कार्ड की पात्रता (Eligibility) को सेलेक्ट करें 

आप अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके राज्य के खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी यहां वेबसाइट पर आपको राशन कार्ड की एलिजिबिलिटी का विकल्प को सेलेक्ट करना होगा ( भिन्न – भिन्न राज्यों का राशन कार्ड चेक करने का विकल्प अलग – अलग हो सकता है।)Ration Card Check 2024

5. जिला सेलेक्ट करें 

इसके बाद उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट स्क्रीन में ओपन हो जाएगी आप जिस जिले का राशन कार्ड चेक करना चाहते हैं उसे जिले का नाम इस लिस्ट में सेलेक्ट करना होगा।Ration Card Check 2024

6. टाउन या ब्लॉक सेलेक्ट करें

जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद में उस जिले के अंतर्गत आने वाले  सभी ब्लॉक टाउन या विकासखंड की लिस्ट ओपन हो जाएगी यहां पर आप अपने टाउन का नाम या ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें।Ration Card Check 2024

7. राशन की दुकान को सिलेक्ट करें

विकासखंड या टाउन का नाम चुनने के बाद उसके अंतर्गत आने वाली सभी राशन की दुकान की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी जिस राशन दुकान का राशन कार्ड चेक करना चाहते हैं तो उस राशन की दुकान का नाम खोजना होगा फिर राशन दुकान के नाम के सामने राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना होगा।Ration Card Check 2024

8. राशन कार्ड ऐसे चेक करे 

जैसे ही राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे उसके अंतर्गत आने वाले सभी पात्र राशन कार्ड धारकों की सभी जानकारी स्क्रीन में ओपन हो जाएगी यहां राशन कार्ड का नंबर धारक का नाम, माता-पिता का नाम , राशन कार्ड में शामिल सदस्यों का नाम आदि सभी जानकारी दिखाई देगी और यहां अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं।Ration Card Check 2024

इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड की सभी जानकारी को चेक कर सकते हैं और भिन्न-भिन्न राज्यों का खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट भिन्न होती हैं आपको अपने राज्य के फूड पोर्टल को खोलना होगा उसके बाद में राशन कार्ड की सभी जानकारी आप देख सकते हैं।

स्टेट वाइज राशन कार्ड को चेक करे

भारत के सभी राज्यों की लिस्ट जिनका राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Andhra Pradesh Madhya Pradesh
Assam Manipur
Arunachal Pradesh Meghalaya
Bihar Mizoram
Chattisgarh Odisha
Delhi Punjab
Gujarat Rajasthan
Goa Sikkim
Haryana Tamil Nadu
Himachal Pradesh Telangana
Jharkhand Tripura
Kerala Uttar pradesh
Karnatka Uttrakhand
Maharashtra West Bengal
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring: