10th पास को रेलवे दे रहा है ट्रेनिंग बिना परीक्षा डायरेक्ट सिलेक्शन – RKVY 33th Batch 10th Pass Form

RKVY 33th Batch 10th Pass Apply Online: रेल कौशल योजना के अंतर्गत दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए ट्रेनिंग का फॉर्म जारी किया गया है रेल कौशल विकास योजना जून 2024 के लिए ट्रेनिंग हेतु आवेदन शुरू हो गए हैं।

रेल कौशल विकास योजना ट्रेनिंग 18 दिनों की होगी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2024 निर्धारित की गई है रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत 10वीं पास अभ्यर्थियों को रेलवे में आईटीआई की ट्रेड में से सेलेक्ट करके 18 दिनों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।RKVY 33th Batch 10th Pass Apply Online

RKVY 2024 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन करना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म 20 मई 2024 तक भर सकते हैं 20 मई 2024 के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं कर सकेंगे।

RKVY Training June 2024 Qualification

ऐसे व्यक्ति जो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की परीक्षा पास है तो आवेदन कर सकते हैं।

RKVY Training Age Limit 2024

आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

अभ्यर्थियों का सिलेक्शन दसवीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा दसवीं के अंकों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होगा CGPA Candidates का रिजल्ट 9.5 के आधार पर परसेंटेज फार्मूला कैलकुलेट किया जाएगा।

Documents Required for Railway Kaushal Vikas Yojana 2024

  • हाई स्कूल अंकपत्र तथा प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एफिडेविट
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र।

RKVY Training Important Notice June 2024

ReservationNo Reservation.
JobsNo Claim for Job in Railway
Attendance75%
Duration of Course18 Days
Pass Criteria55% in Written &
60% in Practical
StipendNo any Payment

Important Dates

RKVY आधिकारिक नोटिफिकेशन देखेँ – Click Here

RKVY ऑनलाइन आवेदन करें  Click Here

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com