RTE Free Admission: प्राइवेट स्कूल में फ्री प्रवेश के लिए तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू

RTE Free Admission: शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए तीसरे चरण के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है पात्रता रखने वाले बच्चे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं निर्धारित तिथि के बाद आवेदनों को सत्यापन कराकर लॉटरी निकाली जाएगी सेलेक्ट होने वाले सभी बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।

आरटीई एक्ट के अंतर्गत गरीब बच्चों में ऐसे बच्चे जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से हैं ऐसे सभी बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जा रही है पहले चरण की प्रक्रिया में बच्चों को लाभ दिया जा चुका है दूसरे चरण की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है जिसके अंतर्गत 40000 से अधिक बच्चे चयनित किए गए थे कागजातों के सत्यापन के बाद लॉटरी में नाम आने पर बच्चों का नामांकन निजी स्कूलों में कराया जाएगा इसके बाद चौथे चरण की प्रक्रिया भी शुरू होगी चौथे चरण की प्रक्रिया 1 जून से 20 जून तक चलेगी जिसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।RTE Free Admission

पढ़ाई का खर्च देती है सरकार

आरटीई के तहत राज्य की मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों की 30% सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है और इसकी फीस राज्य सरकार द्वारा दी जाती है ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RTE Free Admission 2024 Schedule

चरणआवेदन तिथिसत्यापनलॉटरीप्रवेश
प्रथम चरण20 जनवरी से 18 फरवरी 202419 फरवरी से 25 फरवरी 202426 फरवरी 202406 मार्च 2024
द्वितीय चरण01 मार्च से 30 मार्च 20241 से 07 अप्रैल 202408 अप्रैल 202417 अप्रैल 2024
तृतीय चरण15 अप्रैल से 08 मई 202409 मई  से 15 मई  202416 मई  202423 मई  2024
चौथा चरण1 जून से 20 जून 202421 जून से 27 जून 202428

आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।RTE Free Admission
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Online Application/ Student Login के विकल्प पर क्लिक करें।RTE Free Admission
  • इसके बाद न्यू स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने up आरटीई पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा।RTE Free Admission
  • आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी रजिस्टर करें।RTE Free Admission
  • रजिस्टर करने के बाद अपना पंजीकरण संख्या नोट कर ले।या स्क्रीनशॉट ले लें।RTE Free Admission
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरने के बाद अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।RTE Free Admission
  • अब आपको आरटीई स्कूल सूची से स्कूलों का चयन करना होगा।
  • आवेदन फार्म पूरी तरह से भरने के बाद जांच लें।
  • और आवेदन फार्म जचने के बाद सबमिट कर दें और फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Click Here to Check UP RTE Lottery Result 2023 Phase 3

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com