Supervisor Bharti: सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों पर बंपर भर्ती योग्यता 10वीं पास बिना परीक्षा चयन स्थाई नौकरी

Security Supervisor Bharti: अगर प्राइवेट नौकरी की तलाश कर रहे हैं सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी जवानों के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवा निजी क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों पर सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के द्वारा उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सुपरवाइजर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बिना परीक्षा सीधी भर्ती की जाएगी इस भर्ती में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जो भी इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी जानकारी चेक कर लें।Supervisor Bharti

जरूरी पात्रता

सिक्योरिटीज सुपरवाइजर और सुरक्षा जवानों की भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल व इंटरमीडिएट रखी गई है इसके साथ ही आवेदन करने वाली आवेदक की लंबाई 167.5 सेमी और सुरक्षा सुपरवाइजर की लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए उपरोक्त योग्यता रखने अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।

आयु सीमा

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 19 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है इसके साथी अभ्यर्थी का भजन 56 से 90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधाएं

जारी की गई सूचना के अनुसार नौकरी के दौरान सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को पीएफ ग्रेविटी पेंशन मेडिकल इंश्योरेंस बोनस और 65 वर्ष की स्थाई नौकरी प्राप्त होगी।

नौकरी का स्थान

सिलेक्ट होने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद लाल किला दिल्ली, एम्स हॉस्पिटल दिल्ली, बांके बिहारी मंदिर वृंदावन मथुरा, अक्षय पात्र मथुरा, आईआईटी कानपुर, मेट्रो कानपुर

तथा हैलट हॉस्पिटल कानपुर, सासनी हाथरस , अलीगढ़ ,आरएमएल हॉस्पिटल दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली, एलआईसी ऑफिस दिल्ली, कुतुब मीनार दिल्ली,

मेरठ इंडस्ट्रीज एरिया, यमुना एक्सप्रेस आगरा टोल टैक्स, ताजमहल, लाल किला आगरा, फतेहपुर सीकरी दरगाह आगरा, धार्मिक स्थल, अस्पताल, बैंक, एयरपोर्ट, मैट्रो, होटल एवं निजी इंडस्ट्रीज में नौकरी दी जाएगी।

नोट कर ले भर्ती की तारीख

अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट लाने होंगे।

  • दिनांक – (13/06/2024) को बरौली अहीर व सैय्यां ब्लॉक परिसर,दिनांक – (14/06/2024) को फतेहपुर सीकरी व जगनेरब्लॉक परिसर।
  • दिनांक – (15/06/2024) को अकोला व खेरागढ़ ब्लॉक परिसर।
  • दिनांक – (18/06/2024)को एत्मादपुर व खंदौली ब्लॉक परिसर।
  • दिनांक – (19/06/2024)को शमशाबाद व पिनाहट ब्लॉक परिस।
  • ,दिनांक – (20/06/2024) को बाह व जैतपुर कलां ब्लॉक परिसर।
  • ,दिनांक – (21/06/2024)को फतेहाबाद व सैय्यां (2nd day) ब्लॉक परिसर।
  • दिनांक – (22/06/2024)को अछनेरा व बिचपुरी ब्लॉक परिसर।

में आवेदनजमा कर सकते हैं. इसके साथ ही अभ्यर्थी आगरा जिले या अन्य जिले का भी हो किसी भी ब्लॉक में भर्ती में शामिल हो सकते हैं . अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें- 8707068519,8755401870,7838282197 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com