पंचायत सचिव और लेखपाल के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां देखें आवेदन पात्रता सहित पूरी जानकारी

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए बहुत ही सुनहरा मौका आ चुका है पंचायती राज विभाग में नई भर्ती की सूचना जारी हो चुकी है 15000 से अधिक पदों पर इस भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है जो भी इच्छुक इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं तो नीचे दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

बिहार में बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकली जा रही है स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती निकल जाने के बाद अब बिहार पंचायती राज विभाग में 15000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और कार्यवाही शुरू हो चुकी है इस भर्ती प्रक्रिया को 3 महीने के अंदर सरकार द्वारा पूरा कर लिया जाएगा पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्थाई और अस्थाई रिक्त पदों पर भारती की जाएगी।Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024

स्थाई और अस्थाई पदों पर होगी पंचायती राज विभाग में भर्ती

पंचायती राज विभाग द्वारा युवाओं को नौकरी देने और संस्थाओं के कामकाज को वेदर बनाने के लिए पंचायत राज विभाग में 4351 पदों पर स्थाई नौकरी दी जाएगी इसके साथ-साथ 11259 अस्थाई पदों पर भर्ती की जाएगी इन पदों में पंचायत सचिव के 3525 पद भी शामिल किए गए हैं अलग-अलग पदों का विवरण भी जारी कर दिया गया है इच्छुक अभ्यर्थी जिन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी जानकारी नीचे देख सकते हैं।

इन स्थाई पदों पर होगी भर्ती

पद का नामवैकैंसी की संख्या
पंचायत सचिव3525
निम्नवर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय)504
पंचायत राज पदाधिकारी112
जिला परिषद कनीय अभियंता104
जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक72
अंकेक्षक28
कार्यालय परिचारी05
निम्निवर्गीय लिपिक (मुख्यालय)01
कुल4351

में अस्थाई पदों पर होंगी भर्तियां

पद का नामवैकेंसी
लेखपाल सह आईटी. सहायक7070
ग्राम कचहरी न्यायमित्र2230
ग्राम कचहरी सचिव1400
तकनीकी सहायक556
सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर 0303
कुल11259

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

पंचायती राज मंत्री द्वारा जारी किए गए ब्यान के मुताबिक अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा इस भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई है दी गई जानकारी के मुताबिक पंचायती राज संस्थाओं जिला परिषद पंचायत कार्यालय और पंचायत सरकार की इन भर्तियों जल्द ही भरा जाएगा इन पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com