Mirzapur Rojgar Mela 2024 : उत्तर प्रदेश के युवकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विशाल रोजगार मेला का आयोजन होने जा रहा है अच्छी प्राइवेट कंपनी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह नौकरी पाने का बहुत अच्छा मौका है मिर्जापुर में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में देश भर की प्रसिद्ध प्राइवेट कंपनियां भाग लेंगी।
इस मेले का आयोजन मिर्जापुर के भिन्न-भिन्न ब्लॉकों में किया जाएगा रोजगार मेले के द्वारा लगभग 3000 से अधिक बेरोजगार युवक और युवतियां नौकरी पा सकेंगे।
अगर आप सभी 10वीं 12वीं आईटीआई डिप्लोमा स्नातक पास उम्मीदवार हैं और अपनी इच्छा अनुसार नौकरी पाना चाहते हैं तब आपको मिर्जापुर जॉब फेयर 2024 में भाग लेने का बहुत सुंदर मौका है।
रोजगार मेले में शामिल होकर उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और अच्छी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं इच्छुक छात्र या अभ्यर्थी यूपी मिर्जापुर रोजगार मेला 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पड़े।
मिर्जापुर रोजगार मेला का आयोजन
मिर्जापुर जॉब फेयर 2024में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा ,योग्यता, सैलरी सहित अन्य आवश्यक जानकारी नीचे दी गई है और इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
मिर्जापुर रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को रिज्यूम ,आधार कार्ड ,पैन कार्ड,हाई स्कूल की अंक तालिका, इंटर की अंक तालिका, हायर एजुकेशन मार्कशीट,बैंक पासबुक एवं चार फोटो चाहिए होंगे।
मिर्जापुर रोजगार मेला का पता और दिनांक
- राजकीय आईटीआई छानबे मिर्जापुर –5 फरवरी 2024।
- बापू उपरोध इंटर कॉलेज लालगंज मिर्जापुर –6 फरवरी 2024।
- हनुमान सिंह पटेल इंटर कॉलेज पटेहरा हलिया मिर्जापुर – 7 फरवरी 2024।
- ओम साई कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी तिसूही मड़िहान मिर्जापुर –8 फरवरी 2024।
- तथागत प्राइवेट आईटीआई दधिया देवपुरा राजगढ़ मिर्जापुर –12 फरवरी 2024।
- श्री राम सिंह गहरवार पीजी कॉलेज पडरी पहाड़ी मिर्जापुर – 13 फरवरी 2024।
- श्री शिवा जी नेशनल इंटर कॉलेज हाजीपुर सिखड मिर्जापुर – 14 फरवरी 2024।
- बिंद महाविद्यालय मझवा मिर्जापुर –15 फरवरी 2024।
- राजीव गांधी निजी आईटीआई नारायणपुर मिर्जापुर –16 फरवरी 2024।
- सुनील कुमार महाविद्यालय बिसुनपुरा जमालपुर मिर्जापुर –17 फरवरी 2024।
- एसके महिला महाविद्यालय मिर्जापुर – 19 फरवरी 2024।
- राजकीय आईटीआई मिर्जापुर – 20 फरवरी 2024
जो भी इच्छुक युवा बेरोजगार इस रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं तो निश्चित तिथि पर अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों सहित समय उपस्थित हो सकते हैं और एक शानदार नौकरी प्राप्त करने अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है बिना पंजीकर रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर सकेंगे जो भी कैंडिडेट रोजगार मेले में शामिल होने जा रहे हैं तो अपना पंजीकरण अवश्य कर लें।