WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Up Mega Rojgar Mela: यूपी के 24 जिलों में लगेगा महा रोजगार मेला ,मिलेगी डायरेक्ट नौकरी जान लें दिन और स्थान

Up Mega Rojgar Mela 2024: अगर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इन रोजगार मेलों में शामिल होना चाहता है तो दिनांक और स्थान की पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।

Up Mega Rojgar Mela की विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।Up Mega Rojgar Mela

Up Mega Rojgar Mela 2023

23 जनवरी 2024 को इन जिलों में रोजगार में लेकर आयोजन किया जा रहा है इन सभी रोजगार मेलों का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा इच्छुक आवेदक नियत समय पर पहुंचकर इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं और एक बेहतरीन नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता और आयु

Up Mega Rojgar Mela मैं शामिल होने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है इस आयु वर्ग के सभी अभ्यर्थी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक के उत्तर दसवीं पास तथा अन्य शैक्षणिक योग्यताओं में 12वीं आईटीआई स्नातक पास अभ्यर्थी भी इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

इन जिलों में आयोजित होगा रोजगार मेला

23 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।

  • सीतापुर ब्लॉक महोली
  • बलिया विकासखंड परिसर नवाबगंज बलिया
  • फर्रुखाबाद विकासखंड परिसर नवाबगंज
  • आगरा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलकेश्वर आगरा/चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय फतेहपुर सिकरी रोड किरावली आगरा
  • फतेहपुर एसबीएस टेक मलवा फतेहपुर
  • कानपुर नगर अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सरसौल कानपुर नगर
  • फिरोजाबाद SLD प्राइवेट आईटीआई अलीपुर मोहनपुर जसराना फिरोजाबाद
  • आजमगढ़ विकासखंड परिसर मेहनगर आजमगढ़
  • संत कबीर नगर कौशल प्रशिक्षण केंद्र जनता वैदिक महाविद्यालय मेहदावल संत कबीर नगर
  • मथुरा – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वृंदावन मथुरा रोड पागल बाबा मंदिर के पास वृंदावन मथुरा
  • अंबेडकर नगर परिसर विकासखंड जहांगीरगंज अंबेडकर नगर
  • मैनपुरी विकासखंड परिसर घिरोर मैनपुरी
  • जौनपुर विवेकानंद इंटर कॉलेज जौनपुर
  • अमेठी उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र सिंहपुर जनपद अमेठी
  • सोनभद्र विकासखंड नगवा सोनभद्र के ucc इन्फोटेक सेंटर परसों बैनी
  • कुशीनगर विकासखंड पडरौना राजकीय आईटीआई पडरौना कुशीनगर
  • अलीगढ़ प्रेम इंस्टीट्यूट आफ प्राइवेट आईटीआई तहरपुर इगलास रोड अलीगढ़
  • इटावा विकासखंड सैफई परिसर इटावा
  • गाजीपुर विकासखंड परिसर भवारकोल गाजीपुर
  • मुजफ्फरनगर विकासखंड बघरा मुजफ्फरनगर
  • सहारनपुर राजकीय आईटीआई देवबंद सहारनपुर
  • देवरिया प्रशिक्षण केंद्र महासभा पिता शिव विश्व कल्याण पिंडी बाजार देवरिया
  • सुल्तानपुर जय सिंह ब्लाक परिसर सुल्तानपुर।
  • विकासखंड परिसर भालूबनी देवरिया

समय से करें प्रतिभाग

उपरोक्त रोजगार मेलों का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2024 को किया जाएगा निर्धारित तिथि को 10:00 बजे से 4:00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।Up Mega Rojgar Mela

जो भी इच्छुक आवेदक शामिल होना चाहते हैं तो निश्चित समय पर अपने सभी शैक्षणिक और अन्य सभी प्रमाण पत्रों सहित रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं और एक शानदार नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com

2 thoughts on “Up Mega Rojgar Mela: यूपी के 24 जिलों में लगेगा महा रोजगार मेला ,मिलेगी डायरेक्ट नौकरी जान लें दिन और स्थान”

Comments are closed.