WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट हुआ जारी Direct Link चेक टॉपर्स लिस्ट

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ चुकी है फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं यूपीएससी 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है जबकि अनिमेष प्रधान ने दूसरी और अन्नया रेड्डी ने तीसरी रैंक हासिल की है जबकि पीके सिद्धार्थ राजकुमार चौथी और रूहानी 5वेेंें स्थान पर रही हैं सृष्टि, छठवीं अनमोल राठौर ने सातवीं,आशीष कुमार ने आठवीं रैंक हासिल की है वहीं नौशीन में  नौवीं और ऐश्वर्या प्रजापति ने दसवां स्थान हासिल किया है।Upsc breaking news

इस इस आईएएस और आईएफएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी इसमें 347 जनरल कैटेगरी के हैं जबकि 115 ईडब्ल्यूएस तथा 303 ओबीसी तथा 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हैं बता दें नोटिफिकेशन के अनुसार 355 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम प्रोविजनल रखा गया है।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर्स

रैंक टॉपर का नाम रोल नंबर
1 2629523 आदित्य श्रीवास्तव
2 6312512 अनिमेष प्रधान
3 1013595 दोनुरु अनन्या रेड्डी
4 1903299 पी के सिद्धार्थरामकुमार
5 6312407 रुहानी
6 0501579 सृष्टि डबास
7 3406060 अनमोल राठौड़
8 1121316 आशीष कुमार
9 6016094 नौशीन
10 2637654 एश्वर्यम प्रजापति

कब जारी किए जाएंगे फाइनल मार्क्स

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल मार्क्स रिजल्ट घोषित होने के 15 दिन बाद जारी कर दिए जाएंगे यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू 9 अप्रैल को आयोजित किया गया था इसकी शुरुआत 2 जनवरी को की गई थी इंटरव्यू के लिए मुख्य परीक्षा में पास हुए 2846 उम्मीदवारों को बुलाया गया था सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आईएएस के 180 और आईपीएस के 200 और आईएफएस 37 पद रिक्त थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com