WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Womens 1 Day Scheme : इस राज्य की महिलाओं को एक दिन के लिए सरकार का तोहफा देखें

Womens 1 Day Scheme : सरकार की तरफ से 8 मार्च को महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है सरकार ने 8 मार्च महाशिवरात्रि एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिन पर योजना लागू की है।

सरकार के द्वारा समय-समय पर महिलाओं के लिए योजना चलाई जाती है लेकिन वर्तमान में 8 मार्च को 1 दिन के लिए सरकार की तरफ से योजना लागू की है इस योजना के दिन महिलाओं को फ्री में योजना का फायदा मिलेगा और 8 मार्च के दिन महाशिवरात्रि एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक साथ है।Womens 1 Day Scheme

सरकार की तरफ से 8 मार्च को योजना लागू करने के बाद में महिलाओं के मन में प्रसन्नता हो रही है कि उन्हें इस प्रकार से योजना का फायदा मिलेगा एवं वह इसका फायदा उठाएंगी और और हम आपको बता दें कि  आज भी हक के लिए महिलाओं को कई मुद्दों पर लड़ना पड़ता है और महिलाओं के हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के लिए और उन्हें अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।

हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 8 मार्च”को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है शासन उप सचिव,परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग, सरकार के पत्रांक प. 17 (17) परि/2009 जयपुर दिनांक 05.03.2024 से वित्त विभाग की आईडी संख्या 162400524 दिनांक 5 3.2024 के अनुसरण में जारी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति की अनुपालन में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 8 मार्च 2024 के दिन(केवल एक दिन) विभिन्न मार्गों पर संचालित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की संचालित समस्त साधारण और द्रुतगामी बसों (वातानुकूलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाले सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

महिलाएं 8 मार्च के दिन रोडवेज की यात्रा बिल्कुल निशुल्क करेंगी और प्राप्त स्वीकृति के आधार पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 को राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं /बालिकाओं को निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान कराने उद्देश्य से निम्नानुसार निर्देश जारी किए गए हैं।

यह निशुल्क यात्रा सुविधा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 के लिए दी है और एक दिन का तात्पर्य कैलेंडर दिवस दिनांक ( 8 मार्च 2024 को 00.00 बजे से रात्रि 23:59 बजे तक) होगा यह निशुल्क यात्रा सुविधा कैलेंडर दिवस की समय अवधि में जारी टिकटो पर मान्य की होगी।

यह सुविधा बिल्कुल फ्री है केवल राजस्थान राज्य क्षेत्र की भौगोलिक(Geographical limit of Rajasthan State)सीमा तक मान्य होगी पत्रक वितरक/ परिचालक (Electronic Ticket Issuing Machine) से ही टिकट जारी करेंगे।

इन्हीं कारणों से ET.I.M(Electronic Ticket Issuing Machine)क्रियाशील नहीं होने पर नि:शुल्क /रियायती टिकट बुक से टिकट जारी किए जाएंगे तथा टिकट पर “बालिका /महिला यात्री “एवं दिनांक अंकित करेंगे यह नि:शुल्क यात्रा सुविधा वातानुकूलित वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों हेतु मान्य नहीं होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring: