WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CBSE Result News: CBSE बोर्ड में 10वीं 12वीं रिजल्ट को लेकर जारी किया नया नोटिस,रिजल्ट में हेराफेरी,फिर से होगा मूल्यांकन?

CBSE Board Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों के लिए लेटेस्ट खबर है सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है सीबीएसई द्वारा नोटिस जारी करके इसकी जानकारी दी गई है सीबीएसई वेबसाइट पर इस नोटिस को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

आईए जानते हैं क्या है इस नोटिस का पूरा मामला और आगे क्या होगा सेंट्रल बोर्ड का सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 6 जून को एक नोटिस इशू किया गया है यह नोटिफिकेशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।Cbse result news

जारी किए गए नोटिस के अनुसार सीबीएसई द्वारा एडवांस्ड AI टूल की सहायता से पता लगाया है की थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स में बहुत बड़ा अंतर है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त देश के 500 से अधिक स्कूलों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी पाई गई है इन सभी स्कूलों में पढ़ने वाले 50% से अधिक छात्रों के सीबीएसई प्रैक्टिकल मार्क्स और सीबीएसई थ्योरी मार्क्स में बहुत अधिक अंतर पाया गया है थ्योरी और प्रैक्टिकल के नंबरों में यह अंतर बताता है कि इन सभी स्कूलों को सीबीएसई क्लास 10 और 12 प्रैक्टिकल एग्जाम में मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार लाकर बेहतर और उचित मूल्यांकन करने की जरूरत है।

ऐसे सभी स्कूलों को एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है और उनके इंटरनल असेसमेंट प्रक्रिया की समीक्षा करने को कहा गया है बोर्ड द्वारा कहा गया है कि हमारा लक्ष्य है कि स्कूलों में सीबीएसई इंटरनल मार्क्स की प्रक्रिया को भरोसेमंद और पारदर्शी बनाया जाए यह एडवाइजरी सभी स्कूलों को जारी की गई है कि सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम में निष्पक्षता बरती जाए और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर फोकस किया जाए इस नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं नीचे दी गई पीडीएफ फाइल के माध्यम से भी इस नोटिस को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।Cbse result news

सीबीएसई रिजल्ट 2024 पर क्या इफेक्ट पड़ेगा

इस खबर के बाद छात्रों और अभिभावकों के मन मे लगातार सवाल उठ रहा है कि इस लेटेस्ट नोटिफिकेशन का सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 पर क्या प्रभाव पड़ेगा जो मई में जारी किया गया था तो जानकारी दे दें इसको लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है बोर्ड द्वारा स्कूलों को उनकी मूल्यांकन प्रक्रिया सुधारने के लिए नोटिस जारी किया गया है लेकिन आने वाली परीक्षा अर्थात सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में इसे लागू किया जाएगा इस बार परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है और उन पर इस नोटिस का प्रभाव लागू नहीं होगा और कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com

6 thoughts on “CBSE Result News: CBSE बोर्ड में 10वीं 12वीं रिजल्ट को लेकर जारी किया नया नोटिस,रिजल्ट में हेराफेरी,फिर से होगा मूल्यांकन?”

  1. Mere maths nd science me compart aaye h jb ki maine bohot likha tha fir bhi 25,26 no. Aaye h I’m not satisfied with this

  2. Yes sir ,am also want to recheck the cbse board result of 2024 . because I am a student of class 10th and I got only 75 percentage in my board exam.i am not satisfied with my result I want to recheck my exam please recheck all papers of class 10 there is huge marks are cut.

  3. I was also depressed with my result , i got only 75% , in my 10 board rxam and my schools highest pwrcentage is 80% nobody is satisfied with their marks , our marking scheme kii too tight and not given enough marks

  4. I have scored 78 percentage in 10th board examination.
    I am not satisfied with my theory marks which was given as..
    Please help me sir.🙏🙏🙏

  5. Yes sir ,am also want to recheck the cbse board result of 2024 . because I am a student of class 10th and I got only 77percentage in my board exam.i am not satisfied with my result

Comments are closed.