WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RTE Online Form 2024: स्कूल में कराएं अपने बच्चे का फ्री एडमिशन,ऑनलाइन आवेदन शुरू,अंतिम तिथि नजदीक

RTE Online Form 2024: निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिकार देने के लिए राइट तू एजुकेशन की शुरुआत मंजूरी देकर की गई थी इस अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देना है भारतीय संविधान के अनुसार कक्षा 8 तक के सभी बच्चों को शिक्षा लेनी अनिवार्य है। अगर आप प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला बिल्कुल फ्री में कराना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी यहां उपलब्ध कराई गई है।

RTE Online Form 2024 RTE Portal

भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा भारत के सभी राज्यों के लिए अलग-अलग RTE Portal लॉन्च किए गए है इन सभी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर तथा 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए फ्री शिक्षा के अधिकार के अंर्तगत शिक्षा उपलब्ध कराना और देश में शिक्षा को बढ़ावा देना है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश गुजरात तमिलनाडु, कर्नाटक राजस्थान आदि राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं जिससे बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार मिल सके।RTE Online Form 2024

Article RTE Online Form 2024
विभाग का नाम मानव संसाधन एवं बाल विकास मंत्रालय
लाभ सभी प्राइवेट स्कूलों में 25%आरटीई सीटें
लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्रा

RTE Online Form 2024 आवश्यक योग्यताएं

आरटीई योजना के अंतर्गत एडमिशन लेने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा अगर आप इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आवेदन कर सकते हैं।

  • आरटीई में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को भारत का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए अथवा आवेदक के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ एससी एसटी वर्ग के अभ्यर्थी भी उठा सकते हैं।
  • ऐसे छात्र जिनके माता-पिता नहीं है वह भी लाभ प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आए प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

RTE Online Form 2024 Age Limit

कक्षा  आयु सीमा
कक्षा 1 5 -6 Y
कक्षा 2 6-8 y
कक्षा 3 7-9Y
कक्षा 4 8-10y
कक्षा 5 9-11y
कक्षा 6 10-12y
कक्षा 7 11 -13Y
कक्षा 8 12-14Y

आवेदन कैसे करें

RTE के अंतर्गत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला कराना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपना कर आवेदन कर सकते हैं।

  • RTE Online Form 2024 के लिए आपको राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां आपके राज्य का आरटीई का होम पेज दिखाई देगा।
  • यहां आपको नए छात्र छात्रा का नामांकन कराने का विकल्प दिखाई देगा।
  • पंजीकरण के विकल्प को चुनें
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहां आपको बच्चे की सभी डिटेल ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • आवेदन सफलता पूर्वक भरने के बाद अपना अपना आवेदन सबमिट कर दें।

इस प्रकार RTE Online Form 2024 के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना  लाभ लेना चाहते हैं तो राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं और इस योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com

2 thoughts on “RTE Online Form 2024: स्कूल में कराएं अपने बच्चे का फ्री एडमिशन,ऑनलाइन आवेदन शुरू,अंतिम तिथि नजदीक”

  1. Hey sir please need your help. First of all I am very thankful to Govt for this project RTE . My kids Baby suman getting benifit from over there. My request is my baby suman study in class now’ 3rd to 4th and suman study level is low so school teachers and his level need to back one year in same school so please if possibility then really I am very thankful to all of you and Govt.

    Regards.
    Mukesh Ladhani
    7014304193-9571596751
    mkmalhi2000@gmail.com
    Jodhpur Rajasthan

Comments are closed.