WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Whatsapp Se Bijli Online Check: बिजली उपभोक्ताओं के लिए Whatsapp सुविधा शुरू, मिलेंगे लाभ ही लाभ

Whatsapp Se Bijli Online Check : ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं से लेकर शहरी बिजली उपभोक्ताओं तक सभी बिजली का उपयोग करते हैं और इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल का भुगतान भी हर महीने करना होता है लेकिन ग्रामीण उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल उपलब्ध नहीं हो पता है और जिसके कारण उन्हें बिजली बिल का भुगतान करने में देरी हो जाती है और जुर्माना वरना पड़ता है।

जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब इन सभी परेशानियों को देखते हुए BSES द्वारा व्हाट्सएप का ऑफिशियल नंबर जारी किया गया है जिसके माध्यम से बिजली उपभोक्ता अपने घर के बिजली का बिल व्हाट्सएप के माध्यम से चेक कर सकते हैं।Whatsapp Se Bijli Online Check

व्हाट्सएप से बिजली चेक करना बहुत ही आसान है और लोग इसको बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं लेकिन बहुत से ऐसे ग्रामीण उपभोक्ता हैं जिन्हें व्हाट्सएप से बिजली चेक करना नहीं आता है तो इस लेख में Whatsapp Se Bijli Online Check  करने का तरीका जानेंगे।

Whatsapp Se Bijli Online Check Details

आर्टिकल Whatsapp Se Bijli Online Check
Benefits व्हाट्सएप से बिजली चेक करना
लाभार्थी देश के सभी बिजली उपभोक्ता
ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर 7859804803
चेक करने की प्रक्रिया Online

Whatsapp Se Bijli Online Check करने के लिए मिलेगी सुविधाएं

अगर आप व्हाट्सएप से बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप पर ही बिजली से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं जिसमें से मुख्य सुविधा निम्नलिखित हैं।

व्हाट्सएप से बिजली चेक करने के साथ-साथ बिजली ग्राहक को नया बिजली कनेक्शन, बिजली बिल में संशोधन करना,बिजली बिल चेक करना, खराब मीटर, टेबल कनेक्शन, प्राइवेट कनेक्शन, बिजली शिकायत दर्ज करना, अपनी भाषा में बदलाव और बिजली शिकायत की स्थिति पता लगाना और मोबाइल लिंक करने जैसी सुविधाएं व्हाट्सएप के माध्यम से मिलेगी।

इन्हें भी पढ़ें – Bijli Bill Kam Karne Ka Tarika | यह 5 तरीके बिजली का बिल कर देंगे आधा,होगी अच्छी बचत

Bijli Bill Kaise Check Kare: अब 5 मिनट में चेक करें बिजली बिल,चेक करने का बदला नियम

Whatsapp Se Bijli Online Check करने से मिलेंगे यह फायदे

व्हाट्सएप से बिजली ऑनलाइन चेक करने के साथ-साथ युवाओं को अनेक फायदे मिलेंगे।

• बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ताओं को पैसे और समय दोनों की काफी बचत होगी।

• बिजली चेक करने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

• उपभोक्ताओं को घर बैठे ही व्हाट्सएप के माध्यम से बिजली बिल प्राप्त हो जाएगा जिसे देखकर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

• बिजली बिल प्राप्त करके बिजली का भुगतान बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है।

Whatsapp Se Bijli Online Check करने के ऑफिशियल व्हाट्सएप नंबर

व्हाट्सएप से बिजली चेक करने के लिए सभी क्षेत्र के नंबर यहां उपलब्ध कराए गए हैं इन व्हाट्सएप नंबर की सहायता से आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

पश्चिमांचल के लिए व्हाट्सएप नंबर

7859804803

पूर्वांचल के लिए व्हाट्सएप नंबर

8010968293

मध्यांचल के लिए व्हाट्सएप नंबर

8010924203

दक्षिणांचल के लिए व्हाट्सएप नंबर

8010957826

Whatsapp Se Bijli Online Check करने की पूरी प्रक्रिया देखें

व्हाट्सएप से बिजली चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर व्हाट्सएप से ऑनलाइन बिजली चेक कर सकते हैं।

• सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप इंस्टॉल करके ओपन करें

• अपने मोबाइल में बिजली बिल व्हाट्सएप नंबर 7859804803 (पश्चिमांचल के लिए) को Save करें।

• अब आप अपने व्हाट्सएप नंबर की सहायता से 10 अंकों का कस्टमर अकाउंट नंबर टाइप करके 7859804803 पर भेज दे।

• सेंड करने के बाद आपके सामने Menu का विकल्प दिखाई देगा यहां से आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

Whatsapp Se Bijli Online Check का विकल्प चुनने के बाद बिजली बिल खुलकर सामने आ जाएगा।

उपरोक्त बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप घर बैठे ही व्हाट्सएप की माध्यम से बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com