WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kusum Solar Yojana 2023 | कुसुम सोलर योजना, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, शर्तें व सब्सिडी

Free Kusum Solar Yojana : कुसुम सोलर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करना है Kusum Solar Yojana के द्वारा किसान सिंचाई पंपों को सोलर एनर्जी से चलते हैं। अगर आप भी Kusum Solar Yojana के अंतर्गत आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और सोलर पंप पाना चाहते हैं तो इस लेख में पूरी जानकारी शेयर की गई है नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Kusum Solar Yojana 2023

कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 1800000 डीजल पंप्स और चार करोड़ खेती के प्रयोग हेतु पंप्स को आने वाले कुछ समय में सोलर पंप में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया है।Kusum Solar Yojana 2023

पीएम कुसुम सोलर योजना का उद्देश्य

Kusum Solar Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानों के बोझ को कम करके उनकी आय को बढ़ाना है इस योजना के अंतर्गत किसानों को डीजल और बिजली की बचत होती है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और खेती से कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त करते हैं।

प्रधानमंत्री कुसुम सोलर योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी

योजना का नाम Kusum Solar Yojana
योजना लॉन्च राज्य और केंद्र सरकार
योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा द्वारा मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट https://mnre.gov.in/

Kusum Solar Yojana में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाते का विवरण
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नेटबर्थ सर्टिफिकेट
  • खेत की खतौनी

Kusum Solar Yojana के फायदे

कुसुम सोलर योजना से छोटे बड़े सभी किसानों को लाभ मिलेगा।
इस योजना से डीजल पेट्रोल और बिजली बिल का खर्च जीरो हो जाएगा।
Kusum Solar Yojana से किसान भाई अपने घरों में भी बिजली प्रयोग कर सकते हैं।
बिजली पेट्रोल डीजल से चलने वाले पंपों से आजादी मिलेगी।
इस योजना के तहत बंजर भूमि में भी सोलर पैनल द्वारा खेती की जा सकेगी।
कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से 60% तथा बैंक से 30% लोन की मदद मिलेगी।
कुसुम सोलर योजना से किसानों को 24 घंटे बिजली मिलना संभव होगी।

किन्हें मिलेगा 3HP, 5HP, 7.5HP Kusum Solar Yojana का लाभ

सोलर पंप भूमि क्षेत्र जल संग्रह
3 हॉर्स पावर सोलर पंप 0.4 हेक्टेयर भूमि 400 घन मीटर क्षमता का जल संग्रहण
5 हॉर्स पावर सोलर पंप 0.75 हेक्टेयर भूमि 2000 घन मीटर क्षमता का जल संग्रहण
7:5 हॉर्सपावर सोलर पंप एक हेक्टेयर भूमि 7500 घन मीटर छमता का जल संग्रहण

Kusum Solar Pump Yojana में रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Kusum Solar Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसानों को ऊर्जा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करना होगा।

• अब पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा लोगिन करने के लिए पोर्टल पर रेफरेंस नंबर का प्रयोग करें।

• लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

• अब फॉर्म में मांगी गई समझ जानकारियों को सही-सही भरें।

• फॉर्म को भरने के बाद सभी जानकारी को चेक करें और सबमिट कर दें।

• अब आपको पंजीकृत मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

• यूजर आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखें इससे आप अपनी Kusum Solar Yojana की डिटेल को अपडेट कर सकते हैं।

• आवेदन फॉर्म सबमिट करते ही आपका Kusum Solar Yojana online Application सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है।

Kusum Solar Yojana की धोखाधड़ी से कैसे बचें

Kusum Solar Yojana सरकार द्वारा जानकारी प्रोवाइड कराई गई है की कुछ फेक वेबसाइट और फेक मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के नाम पर किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए फार्म भरवा जा रहे हैं और उनसे पंजीकरण शुल्क तथा सोलर पंप की कीमत का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है।

कुसुम सोलर योजना की कुछ फर्जी वेबसाइट हैं इनमें से कुछ नाम निम्नलिखित हैं जैसे www.kusumyojanaonline.in.net,www.pmkisankusumyojana.co.in,www.onlinekusumyojana.org.in यह सब ऐसी वेबसाइट हैं जो किसानों के साथ धोखाधड़ी करके धनराशि वसूल रही हैं।

ऐसे में सभी किसानों को सलाह दी जाती है की वह Kusum Solar Yojana की फर्जी वेबसाइट और धोखाधड़ी करने वाली ऐसे ही अनेक वेबसाइटों से सावधान रहें इस योजना के अंतर्गत किसी भी तरह का भुगतान न करें प्रधानमंत्री कुसुम योजना को राज्य सरकारों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।

Kusum Solar Yojana हेल्पलाइन नंबर

कुसुम सोलर योजना में आवेदन करने के लिए सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट mnre पर विजिट करें किसी भी जानकारी के लिए Kusum Solar योजना Toll Free Number 1800-180-3333 पर संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें पढ़ें….

e Shram Card Payment Status: खुशखबरी! ई श्रम कार्ड वालों को 1000 रुपए भेजे गए, ऐसे करें चेक

PM Awas Yojana Gramin List 2023 | पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची 2023 में नाम देखें,खुशखबरी

Yuva Sathi Portal Up Registration: युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण करें मिलेगी नौकरी और योजनाओं की 24 घंटे अपडेट

Pm Kisan Beneficiary Status Mobile Number: पीएम किसान किश्त का पैसा 1 मिनट में मोबाइल से देखें

Bijli Bill Kaise Check Kare: अब 5 मिनट में चेक करें बिजली बिल,चेक करने का बदला नियम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sharing Is Caring:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 10+ year experience in online media & Education fields. Feel free to contact Up Sarkari Help - upsarkarihelp@gmail.com